Bokaro News : नावाडीह में विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या
Bokaro News :कभी कभार ही आती थी ससुराल, परिवार से अलग-थलग रहती थी पूजा
Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेक नारायणपुर थाना अंतर्गत बरई पंचायत के हरलाडीह निवासी मेघु मुंडा की पत्नी पूजा कुमारी(24 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पूजा का पति सात माह से मुंबई में है. वह वहां मजदूरी करता है. घटना के बाद गांव वालों ने बताया कि पूजा कुमारी अपने मायके में रहती थी. कभी-कभार ससुराल आती थी. लेकिन यहां परिजन से अलग रहती थी. उसने अपने घर के अंदर कब फांसी लगा ली और क्यों यह किसी को जानकारी नहीं है. मंगलवार की सुबह पूजा के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला. यह देख कर गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा खोला तो देखा की वह फांसी के फंदे से झूल रही है. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया विजय कुमार रवि को दी गयी. उन्होंने घटना की सूचना पेक नारायणपुर पुलिस को दी. एसआइ सुभाष कुमार, नीतेश तिवारी दल-बल के साथ हरलाडीह पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
