Bokaro News : कई श्रमिकों ने ली आरसीएमयू की सदस्यता
Bokaro News : कथारा वाशरी कैंटीन में सोमवार को आरसीएमयू शाखा कमेटी की बैठक हुई.
कथारा, कथारा वाशरी कैंटीन में सोमवार को आरसीएमयू शाखा कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलकांत सिंह व संचालन सचिव रंजय कुमार सिंह ने किया. गोविंदपुर परियोजना से ट्रांसफर होकर कथारा वाशरी आये 20 श्रमिकों ने आरसीएमयू की सदस्यता ली. शाखा कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया.
श्रमिकों के मुद्दों पर हुई चर्चा
क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों को शाखा सचिव रंजय कुमार सिंह ने श्रमिकों के मुद्दों के अलावा वाशरी के उत्पादन, उत्पादकता, डिस्पैच, पार्ट्स-पूर्जे की कमी आदि से अवगत कराया. इस पर क्षेत्रीय व परियोजना प्रबंधन से वार्ता कर पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, सीएस प्रसाद, विजय यादव, सीएस प्रसाद, संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, पवन सिंह, उदय नाग, परमेश्वर चौहान, शंकर चौहान, मो आशिक, रामलखन यादव, नारायण यादव, अशोक यादव, बालेश्वर यादव, वासुदेव यादव, भीम रजवार, विजय यादव, हेमलाल यादव, लखन यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
