Bokaro News : कई श्रमिकों ने ली संघ की सदस्यता

Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 5, 2025 11:45 PM

बेरमो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में गुरुवार को हुई. मुख्य रूप से बेरमो जोन के प्रभारी व कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर 18 श्रमिकों ने संघ की सदस्यता ली. इसमें संजय तपदार, ललन केवट, मो सगीर, जमुना कमार, अनवर अंसारी, बबुआ मांझी, अरुण गोप, बजरंग नोनिया, भगवान दास ठाकुर, भोला मांझी, रिजवान रब्बानी नंबर दो ,शत्रुघ्न सोनार, शमीम, उचित कुमार, शुक्र सिंह राम प्रसाद आदि हैं. श्री सिंह ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया.

श्रमिक समस्याओं पर चर्चा

उन्होंने कहा कि आरसीएमएस सीसीएल में सबसे मजबूत संगठन है, इसलिए हमारी जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है. मजदूर समस्याओं से जूझ रहे हैं. आवास की मरम्मत ठीक से नहीं हो पा रही है. कॉलोनियों में कचरा भरा हुआ है. पेयजल की किल्लत व अनियमित बिजली की समस्या है. जारंगडीह का पर्सनल विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. कथारा एरिया व जारंगडीह प्रबंधन कार्यशैली में सुधार लाते हुए मजदूरों की समस्याओं का निदान करें. बैठक की अध्यक्षता जोगेंद्र सोनार व संचालन अशोक कुमार ओझा ने किया. संघ के मो वकील अंसारी, अशोक ओझा, जोगेंद्र सोनार, किशुन मंडल,अंजनी कुमार सिंह,अरुण सिंह, मो रिजवान ने भी संबोधित किया. मौके पर एसएन रेड्डी, अनिल शर्मा, तामेश्वर पटवा, कन्हाई राम, अशोक, मोची राम खटाई, समू रेड्डी, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, कृष्णा हरि, अशोक घासी, रिंटू सिंह, राजेंद्र हजम, हनीफ सिकंदर, दिलशाद आदि उपस्थित थे. बैठक में जारंगडीह शाखा का नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से मो वकील को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है