जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी के साथ प्रबंधन की वार्ता

जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी के साथ प्रबंधन की वार्ता

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 10:45 PM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र के कर्मियों की 16 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जीएम कार्यालय स्थित सभागार में एटक से संबद्ध जेसीएमयू क्षेत्रीय कमेटी के साथ क्षेत्रीय प्रबंधन की वार्ता हुई. अध्यक्षता जीएम डीके गुप्ता ने की. यूनियन की ओर से स्थानीय विस्थापितों को जांच कमेटी द्वारा सत्यापित कर रोजगार से जोड़ने, जमीन अधिग्रहण के बदले नौकरी व मुआवजा देने, जिस जमीन के अधिग्रहण के बदले रैयतों को नौकरी मिली है उसका प्रमाण पत्र यूनियन को उपलब्ध कराने, स्थानीय बेरोजगारों को लोकल सेल में 50 गाड़ी की भागीदारी देने, विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति देने, दूर से ड्यूटी आने वाले कर्मियों को आवास देने, डीएवी स्कूल में फीस बढ़ोतरी व रि-एडमिशन पर रोक लगाने, गांव व कॉलोनियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने आदि मांगें रखी गयीं. प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय एवं मुख्यालय स्तर पर जल्द सकारात्मक पहल कराने का आश्वासन दिया गया. मौके पर प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार, सीएसआर इंचार्ज चंदन कुमार और यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कमार सचिव वीरेंद्र चौहान, सुमित्रा देवी, बेबी देवी, नरेश करमाली, अब्दुल मनान, सुखदेव महतो, रवि कुमार महतो, सतीश कुमार महतो, राहुल कुमार महतो, दीपक यादव, सुनील कुमार यादव, गौतम कुमार, बजरंगी रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version