Bokaro News : फुटकर व्यवसायी को हटाने से पहले उन्हें व्यवस्था करे

Bokaro News : युवा व्यवसायी संघ की बैठक में उठी मांग

By MANOJ KUMAR | December 4, 2025 12:26 AM

Bokaro News : फुसरो. युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में बुधवार की देर शाम को हुई बैठक में फुसरो नगर प्रशासन से फुसरो बाजार के फुटकर व्यवसायी को हटाने से पहले बसाने की मांग की गयी. अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि फुसरो में सड़क किनारे फुटपाथ पर अवस्थित दुकानों को हटाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाना है, ऐसे में फुटकर व्यवसायियों में डर का माहौल है. नगर प्रशासन फुटकर व्यवसायियों को पहले व्यवस्थित करें, उसके बाद उसे हटाने का काम करें. कहा कि फुटपाथ के किनारे दर्जनों व्यवसायी वर्षों से दुकान संचालित कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें उजाड़ना कहीं से भी उचित नही है. संघ के सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने कहा कि फुसरो बाजार में वर्षों से फुटपाथ पर सैकड़ों व्यवसायी दुकान संचालित कर रहे हैं, जिससे बाजारों की रौनक भी बढ़ती है. नगर प्रशासन फुटकर व्यवसायी को बसाने का दिशा में पहल करें. फुटकर व्यापारियों ने कहा कि हमलोग हमेशा से नगर परिषद के आदेशों का पालन करते हुए सड़क से दूर दुकान लगा रहे हैं, परंतु कई लोग नियम को ताक पर रखकर दुकान लगा रहे हैं, जिसका खामियाजा हमलोगों को भी भुगतना पड़ता है. मौके पर रोहित मित्तल, संतोष भगत, मिथिलेश जैसवाल, मुकेश पंडित, विनोद कुमार, नागो केवट, राकेश कुमार, यशवंत प्रजापति, गुड्डू कुमार, अनुज केवट आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है