Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

Bokaro News: बोकारो के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. शिवपुरिया इस्पात उद्योग में विस्फोट की चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. धमन भट्टी में विस्फोट होने के कारण हादसा हुआ.

By Rupali Das | June 29, 2025 9:36 AM

Bokaro News| बोकारो, मुकेश: बोकारो में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के शिवपुरिया इस्पात उद्योग में धमन भट्टी (Blast Furnace) में विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आने से दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये. गंभीर रूप से घायल दोनों मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों का इलाज चल रहा है.

मामले को दबाने का प्रयास

जानकारी के अनुसार, घायल मजदूरों की पहचान लखन मुर्मू और अखिल कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के बाद फैक्ट्री के गेट को अंदर से बंद कर रखने का काम किया गया है. मौके पर जेएमएम महानगर अध्यक्ष मंटू यादव पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, कंपनी प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे हुआ हादसा

बताया गया कि विस्फोट के बाद गरम लोहा मजदूरों के ऊपर जा गिरा, जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. फैक्ट्री से संबंधित विभाग के द्वारा कर्मियों को दूर करने में की जा रही लापरवाही के कारण लगातार घटना घट रही है.

सेफ्टी का नहीं रखा जा रहा ध्यान

झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के सभी प्लांट पूरी तरह से जर्जर है मजदूर के सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसमें फैक्ट्री इंस्पेक्टर भी कम दोषी नहीं है. घटना के बाद फैक्ट्री का गेट नहीं खोला जाना गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे जर्जर प्लांट पर विभाग को ताला लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल