Bokaro News : लोन लिया नहीं, खाता में दिख रहा बकाया
Bokaro News : महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप
Bokaro News : कसमार. कसमार प्रखंड के हरनाद गांव में रविवार को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की हुई एक विशेष बैठक में महिलाओं के साथ कथित वित्तीय धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार महतो, झामुमो नेता सुरेंद्र नाथ महतो, चंद्रमोहन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे. बैठक के दौरान हरनाद की आधे दर्जन से अधिक महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा उन लोगों के नाम पर लाखों रुपये का लोन निकाल लिया गया है. जबकि ना तो उन्होंने कोई ऋण लिया और ना ही उन्हें किसी प्रकार की जानकारी है. महिलाओं को इसकी जानकारी तब हुई, जब कंपनी के कर्मचारी लोन की वसूली के लिए उनके घर पहुंचे. आरोप के अनुसार पूनम देवी के नाम पर 1.45 लाख, रिबनी देवी पर 1.10 लाख, लक्ष्मी कुमारी पर 50 हजार, सुलोचना देवी पर 49,800, वीणा देवी पर 86 हजार, सुनीता देवी पर 1.10 लाख, कविता देवी पर 40 हजार रुपये का ऋण दर्ज है. इसके अलावा किरण एसएचजी पर तीन लाख और लक्ष्मी एसएचजी पर डेढ़ लाख रुपये का लोन दिखाया गया है. पंसस विनोद कुमार महतो ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी गहन जांच आवश्यक है, ताकि वास्तविक दोषियों को चिन्हित किया जा सके. वहीं आनंद कुमार महतो और सुरेंद्र नाथ महतो ने इसे महिलाओं के साथ खुली धोखाधड़ी बताते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
