Bokaro News : बन रही सड़क पर पड़े स्टॉक कोयले का मशीन से उठाव शुरू

Bokaro News : खबर छपने के बाद रेस हुए प्रबंधन के अधिकारी

By MANOJ KUMAR | November 21, 2025 1:24 AM

Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी कांटा घर के निकट कोयला के ऊपर मिट्टी ढंक कर क्षेत्रीय सिविल विभाग की देखरेख में बन रही सड़क को लेकर प्रभात खबर में गुरुवार को खबर छपने के बाद प्रबंधन के अधिकारी रेस हुए. गुरुवार को सीसीएल अधिकारियों ने बन रही सड़क के पास पहुंच कर निरीक्षण किया. सुबह पहले कथारा कोलियरी के पीओ कृष्ण मुरारी पहुंचे एवं ड्यूटी में कार्यरत सुपरवाइजर को टाटा हिटाची मशीन भेजकर तत्काल जमा कोयले को हटाने का निर्देश दिया. सड़क निर्माण करने वाली प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर, सर्वेयर भी कोयले को रास्ते से अलग हटाने में परेशान दिखे. ज्ञात हो कि सड़क निर्माण के रास्ते पर सर्वे विभाग द्वारा मिली अनौपचारिक जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी का लगभग 15 से 20 हजार टन रिजेक्ट एवं क्लीन कोल जमा होने के अलावा कथारा कोलियरी स्टॉक संख्या 6 का तीन-चार टन आरओएम रोड सेल कोयला जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है