स्व लालचंद महतो के कार्यकर्ताओं ने एनडीए का किया समर्थन

स्व लालचंद महतो के कार्यकर्ताओं ने एनडीए का किया समर्थन

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:29 PM

नावाडीह. डुमरी के पूर्व विधायक स्व लालचंद महतो के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गिरिडीह सीट के एनडीए गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को समर्थन देने की घोषण की. नावाडीह प्रखंड के चुनाव प्रभारी ब्रह्मदेव महतो और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री निर्मल महतो के नेतृत्व में पिछड़ा सदान मोर्चा के नेता साधु महतो के आवास में बैठक कर समर्थन की अपील की गयी. स्व महतो के कार्यकर्ताओं ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए श्री चौधरी को समर्थन करने का निर्णय लिया. इससे पूर्व यहां साधु महतो, पूर्व सरपंच सूर्यनारायण महतो, रामेश्वर महतो, लखन महतो, हितनारायण महतो, जयलाल पंडित, घनश्याम महतो आदि ने फिर भारी बहुमत से श्री चौधरी को विजय बनाने का संकल्प लिया. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जयलाल महतो, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, रणविजय सिंह, मुखिया प्रदीप वर्मा, सोनू चौधरी, सुनील लिंडा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version