Bokaro News : ललपनिया और रांची की टीम रही विजयी
Bokaro News : सांसद महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को तीन मैच हुए.
कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में पांच दिवसीय सांसद महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को तीन मैच हुए. पहले मैच में लुगूबुरु एफसी क्लब ललपनिया ने एनएफसी क्लब नगलो गिरिडीह को 2-0 से को हराया. दूसरे मैच में समीर इलेवन रांची और लेडे इलेवन क्लब रजरप्पा तय समय तक कोई गोल नहीं सके. ट्राइब्रेकर में 1-0 से रांची ने जीत दर्ज की. तीसरे मैच में लुगूबुरु ललपनिया ने लेडे इलेवन रजरप्पा को 1-0 से हराया. मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बोकारो रेफरी एसोसिएशन के सचिव रमेश महतो, राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.
शुक्रवार को भी होंगे दो मैच
मैचों के दौरान शक्ति सिंह, केदार यादव, मनोज विश्वकर्मा, बालेश्वर महतो, सत्येंद्र प्रसाद, मिठू महतो, मुर्शीद अंसारी, मो सरफराज, ललन रविदास आदि उपस्थित थे. कमेंट्री बाबू मुंडा व पिंटू कुमार ने की. आयोजन समिति के अध्यक्ष जुगनू यादव व सचिव लखन यादव ने बताया कि 12 दिसंबर को पहला मैच अंबाबिल एफसी बनाम कोयलांचल एफसी एवं दूसरा मैच एसपी क्लब बारीग्राम बनाम एलएफ सी ललपनिया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
