Bokaro News : सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का खिताब कतरास की टीम कोसांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का खिताब कतरास की टीम कोबेरमो फोटो जेपीजी 13-25 विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते सांसद.नावाडीह. सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के गुरुवार को हुए फाइनल मैच में कतरास की टीम ने गुंजरडीह की टीम को 1- 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक हांसदा को मैन ऑफ दी मैच तथा करण सोरेन को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं बालिकाओं की प्रदर्शनी मैच में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नावाडीह को 3- 0 हरा दिया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया. कहा कि सांसद खेल महोत्सव से जुड़कर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उचित मंच मिला है. मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, केंद्रीय सचिव अलाउद्दीन अंसारी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, संतोष महतो, दीपक महतो, फूलचंद किस्कू, टिकैत महतो, सोनू चौधरी, मिश्रीलाल महतो, रणविजय सिंह, गोविंद महतो, गोपाल विश्वकर्मा, भागीरथ महतो, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Bokaro News : युवाओं ने अपनी प्रतिभा को निखारने का मिला मौका : सांसद

By MANOJ KUMAR | November 13, 2025 11:37 PM

Bokaro News : नावाडीह. सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के गुरुवार को हुए फाइनल मैच में कतरास की टीम ने गुंजरडीह की टीम को 1- 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक हांसदा को मैन ऑफ दी मैच तथा करण सोरेन को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं बालिकाओं की प्रदर्शनी मैच में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नावाडीह को 3- 0 हरा दिया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया. कहा कि सांसद खेल महोत्सव से जुड़कर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उचित मंच मिला है. मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, केंद्रीय सचिव अलाउद्दीन अंसारी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, संतोष महतो, दीपक महतो, फूलचंद किस्कू, टिकैत महतो, सोनू चौधरी, मिश्रीलाल महतो, रणविजय सिंह, गोविंद महतो, गोपाल विश्वकर्मा, भागीरथ महतो, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है