Bokaro News : स्मार्ट मीटर के विरोध में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

Bokaro News : स्मार्ट मीटर और बिजली काटे जाने के विरोध में सप्लाई मजदूरों की यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 16, 2025 12:01 AM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी की स्मार्ट मीटर नीति और बिजली काट जाने के विरोध में सप्लाई मजदूरों की यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन किया गया. डीवीसी ठेका मजदूर संघ, यूनाइटेड कांट्रैक्टर्स वर्कर्स यूनियन, असंगठित मजदूर मोर्चा, झारखंड श्रमिक संघ और हिंद मजदूर किसान यूनियन के नवीन कुमार पाठक, संजय मिश्रा, गणेश राम आदि ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में रिचार्ज कराने को लेकर प्रबंधन सप्लाई मजदूरों को लगातार परेशान कर रहा है. सौ से ज्यादा मजदूरों के आवासों की बिजली काट दी गयी है. जबकि कई साल से आवास का भाड़ा और बिजली बिल प्रतिमाह उनके वेतन से काटता आ रहा है. सितंबर माह में भी भाड़ा एवं बिल काटा गया है.

18 को कार्य बहिष्कार की चेतावनी

वक्ताओं ने कहा कि सप्लाई मजदूरों का बिजली बिल भी स्थायी कर्मियों की तरह पोस्टपेड तरीके से प्रतिमाह उनके वेतन से काटा जाना चाहिए और उन्हें भी एनर्जी एलाउंस के रूप में 1045 रुपया प्रतिमाह मिले. अविलंब सप्लाई मजदूरों के घरों की बिजली बिना शर्त बहाल नहीं की गयी तो 18 सितंबर को सप्लाई मजदूर कार्य का बहिष्कार करेंगे. यूनियन नेताओं ने कहा कि डीवीसी सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार के आवंटित आवास में दो फेज के बिजली कनेक्शन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाये. नुक्कड़ सभा के बाद डीजीएम की अनुपस्थिति में प्रबंधक एचआर सुनील कुमार को मांग पत्र मोर्चा की ओर से सौंपा गया. सभा की अध्यक्षता ब्रज किशोर सिंह ने की. मौके पर नागेश्वर महतो, असीम तिवारी, रीतलाल महतो, रेवत लाल महतो, तरुण गुप्ता, राजेश शर्मा, अरुण सिंह, दिनेश सिंह, एस कुंडू, फैयाज आलम, अवधेश यादव, लाल वचन यादव, विष्णु गोस्वामी, मुरारी, लक्ष्मी लाल, गणेश पंडा, मनोज कुमार सिंह, महावीर, शशि, लालमनी महतो, गणेश गोप, अनिल सिंह, श्रीराम सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, वशीर अहमद, दीनबंधु ओझा, अमरनाथ सिंह, रामशंकर यादव, बंकीम चंद्र राय सहित कई सप्लाई मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है