Bokaro News : मृत सीसीएल कर्मी के पुत्र को दी गयी नौकरी

Bokaro News : आरआर शॉप जारंगडीह में कार्यरत ढेना मांझी की मौत के बाद प्रबंधन ने उनके पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 20, 2025 12:00 PM

कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत आरआर शॉप जारंगडीह में कार्यरत ढेना मांझी (56 वर्ष ) की मौत के बाद प्रबंधन ने उनके पुत्र बॉबी देवन को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि ढेना मांझी ड्यूटी अवधि में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति का विसर्जन कर शाम में सावित्री कॉलोनी स्थित आवास लौट रहा था. कथारा माइंस रेस्क्यू एवं सीएनडी कॉलोनी गेट वाशरी मार्ग के पास बने ड्रेन में फिसल कर गिर गया और वहीं अचेतावस्था में रात भर पड़ा रहा. सुबह ड्यूटी जाने वाले कर्मियों की नजर पड़ी तो उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. यहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृत कर्मी के परिवार में पत्नी, दो पुत्र, पांच पुत्री अन्य लोग हैं.

वार्ता में बनी नौकरी पर सहमति

इधर, यूनियन प्रतिनिधियों को घटना की जानकारी मिली तो कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन से मृतक परिजनों को तत्काल नौकरी देने की मांग की. बाद में क्षेत्र के जीएम कार्यालय के सभागार में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसमें मृत कर्मी के पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिये जाने पर सहमति बनी. वार्ता में जीएम संजय कुमार, एसओपी माधुरी मड़के, प्रभारी पीओ आकाश कुमार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, सूर्यप्रताप सिंह, संजय दत्ता, रंजीत कुमार सिंह और यूनियन नेताओं में अंजनी कुमार त्रिपाठी, विल्सन फ्रांसिस,अजय कुमार सिंह, निजाम अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह, रामेश्वर कुमार मंडल, मथुरा सिंह यादव, शमसुल हक, लालधन मांझी, अजय रविदास, बालगोविंद मंडल, गोपाल राम, नारायण केवट, शहादत हुसैन आदि थे. मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र देने के पूर्व जीएम कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष दो मिनट का मौन रख कर शोक जताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है