Bokaro News : थाना के सामने जेएलकेएम का प्रदर्शन
Bokaro News : पेंक नारायणपुर थाना के समीप मैदान में जेएलकेएम की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया.
नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर रविवार को जेएलकेएम की ओर से थाना के समीप मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया. क्षेत्र में अपराध पर रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. थाना वाहन के निजी चालक आदित्य कुमार पांडेय के भ्रष्टाचार में संलिप्तता और लोगों को धौंस दिखा कर वसूली करने का आरोप लगाया गया. आंदोलन का नेतृत्व जिला सचिव खगेंद्र महतो व नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण महतो ने किया. आंदोलन के चार घंटे बाद थाना प्रभारी नीतीश कुमार आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे और आंदोलन समाप्त करने की बात कही. आंदोलनकारियों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई, चरित्र प्रमाण पत्र व पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर की जा रही पैसे की मांग बंद करने, जमीन विवाद के मामले में धारा 144 लगने के बाद भी थाना के निर्देश पर काम करवाना बंद करने, थाना के अनि घनश्याम द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमका कर पैसे की वसूली पर रोक लगाने की मांग की गयी. थाना प्रभारी ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. आंदोलनकारी ने कहा कि निजी चालक को दस दिनों के अंदर नहीं हटाया गया तो पुन: थाना गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मांग पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में देव नारायण महतो, मनोज कुमार, जानकी महतो, लाल मोहन तुरी, जलेश्वर महतो, मधुकर आनंद, लल्लू मुर्मू, खगेंद्र महतो, सचिन कुमार महतो, अमित महतो, विनय कुमार महतो, परमेश्वर तुरी, बिट्टू साहू आदि शामिल हैं. वार्ता के बाद दोपहर एक बजे धरना समाप्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
