झारखंड महोत्सव: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले, कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि नटुवा और झूमर नृत्य पारंपरिक कला-संस्कृति की धरोहर है. इसके संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. कला-संस्कृति को बचाने के लिए हर झारखंडी को जिम्मेवारी लेनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 2:33 PM

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की बिरनी पंचायत के मंझलीटांड़ गांव के समीप खेल मैदान में नवयुवक समिति सह युवा साथी द्वारा आयोजित 7वां झारखंड महोत्सव का उद्घाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया. उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. प्रसिद्ध नटुवाबाज श्यामलाल महतो ने अखरा पूजा कर झारखंड की भाषा व कला संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के लोक कलाकारों ने नटुवा, पाइका, झूमर एवं छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को झुमने पर मजबूर कर दिया.

कला-संस्कृति के संरक्षण पर जोर

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि नटुवा और झूमर नृत्य पारंपरिक कला-संस्कृति की धरोहर है. इसके संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. कला-संस्कृति को बचाने के लिए हर झारखंडी को जिम्मेवारी लेनी होगी. समिति झारखंड की कला संस्कृति को बचाये रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करती रहे. हर संभव मदद की जायेगी. संरक्षण के लिए सरकारी स्तर पर भी पहल की जायेगी. प्रखंड प्रधान पूनम देवी ने कहा कि झारखंड की कला संस्कृति व भाषा सिर्फ गांव में ही देखने को मिलती है. यहां हर उत्सव में पारंपरिक वाद्ययंत्र देखने व सुनने को मिलते हैं, जबकि शहरों में अंग्रेजी बैंड ने अपनी जगह बना ली है.

Also Read: …जब झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में सूर्योदय के अनुपम नजारे को कैमरे में किया कैद

ये रहे मौजूद

मौके पर शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी बेबी देवी, पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, मुखिया कौशल्या देवी, भेखलाल महतो, पंसस खुशबू कुमारी, झामुमो के गोविंद महतो, शाहीद अंसारी, गणेश महतो पारो, तापेश्वर महतो, जुगनू महतो, विलसी देवी, भाजपा नेता तारकेश्वर महतो, आयोजन समिति के मुकेश महतो, जयनाथ महतो, शिक्षक शिरोमणी महतो, राकेश महतो, घनश्याम महतो, टेकलाल महतो, काली महतो, रामेश्वर महतो, झल्लू महतो, जानकी महतो सहित थाना प्रभारी महावीर पंडित मौजूद थे.

Also Read: आय से अधिक संपत्ति मामला: झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक बंधु तिर्की पर कब फैसला सुनायेगी CBI की अदालत

रिपोर्ट: राकेश वर्मा

Next Article

Exit mobile version