Jharkhand Crime: पुलिस पर जानलेवा हमले के नौ आरोपी अरेस्ट, बोकारो पुलिस ने भेजा जेल

Jharkhand Crime: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने हमले कर दिए. वर्दी फाड़ दी. किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचायी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवादित जमीन का मामला कोर्ट में पेंडिंग हैं.

By Guru Swarup Mishra | September 6, 2025 5:23 PM

Jharkhand Crime: बोकारो, रंजीत कुमार-चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन का एक टुकड़ा वर्षों से विवाद का कारण बना हुआ है. शुक्रवार को फिर उस जमीन को लेकर गोराई परिवार और शर्मा परिवार के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आसपास लगे सीसीटीवी को भी मारपीट करनेवालों ने फोड़ दिया. थाने को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पेट्रोलिंग में निकले सब इंस्पेक्टर मो मकसूद अहमद को सूचना दी गयी. पुलिसकर्मियों ने मारपीट को रोकने की कोशिश की, तो मारपीट कर रहे लोग सब इंस्पेक्टर से ही उलझ गये. वर्दी फाड़ दी और सिर पर वार कर दिया. किसी तरह मो मकसूद को बचाया गया. पुलिस के पहुंचने पर मारपीट के आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर एक दर्जन लोगों को पकड़ा. इसके साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर जब्त की गयी है. पुलिस पर हमले के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मामला कोर्ट में है फिर भी भिड़ गए-एसडीपीओ


घटना की जानकारी मिलने पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को चास थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. घायल एसआइ मकसूद अहमद के बयान पर चास मुफस्सिल थाने में मारपीट कर घायल करने और वर्दी फाड़ने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विवादित जमीन पर गोराई और शर्मा परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है, जिसका टाइटल सूट अभी पेंडिंग है. जमीन कब्जा को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े थे. बीच-बचाव करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पहले भी दोनों पक्षों को विवाद नहीं करने की हिदायत दी गयी थी. बावजूद दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की हरकत की गयी है.

ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे

सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना-हरविंदर सिंह


बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि विवादित जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है. इसके बाद भी विवादित जमीन कर मारपीट की गयी. मारपीट करनेवालों को रोकने गयी पुलिस पर हमला किया गया. एसआइ को घायल कर दिया गया. उसकी वर्दी फाड़ दी गयी. मामला बेहद गंभीर है. कुछ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. सभी आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Love Affair Crime: प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या फिर खुद मार ली गोली, झारखंड में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत