Bokaro News : झारखंड बना ओवरऑल चैंपियन, उप विजेता बना बिहार

Bokaro News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वीमेंस राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट

By MANOJ KUMAR | December 30, 2025 12:35 AM

Bokaro News : बोकारो. जीजीपीएस स्कूल बोकारो सेक्टर-05 परिसर में झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन व जिला प्रशासन की ओर आयोजित तीन दिवसीय प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वीमेंस राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट के अंतिम दिन सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों से आयी खिलाड़ियों ने सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. क्योरुगी से झारखंड ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं, उप विजेता बिहार व द्वितीय उप विजेता छत्तीसगढ़ की टीम रही. पूमसे – प्रथम स्थान बिहार, उपविजेता झारखंड व द्वितीय उपविजेता ओडिशा रहा.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रायगढ़, छतीसगढ़) सुरेशा चौबे, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन जनरल सचिव संजय कुमार शर्मा, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सचिव प्रभात कुमार शर्मा, जीजीएसइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्रपाल सिंह, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य अभिषेक कुमार आदि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, कोच व रेफरी को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

विद्यार्थियों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर भरा ऊर्जा और उल्लास :

सम्मान समारोह के बाद विद्यार्थियों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर रंग, ऊर्जा और उल्लास भर दिया. मौके पर जेटीए के उपाध्यक्ष विजय भारती, संयुक्त सचिव प्रणव कुमार, वर्किंग चेयरमैन मिथिलेश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष चंद्रेश्वर कुमार, सीआरपीएफ के एएसपी संजय सिंह की धर्मपत्नी विभा सिंह, बोकारो जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सचिव भोला महतो, कार्यालय सचिव राहुल प्रताप सहित दर्जनों कोच व रेफरी मौजूद थे.

वीमेंस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की विजेता :

सीनियर वर्ग 53 केजी में लाडली पांडेय (झारखंड), सुमना महतो (पश्चिम बंगाल), त्रिप्ति आनंद (बिहार), पिंकी (बिहार), 57 केजी में टन्नू कुमारी (झारखंड), किरण चौबे (झारखंड) दीया (छत्तीसगढ़), अमिषा कुमारी (झारखंड), 73 केजी में वंदना (झारखंड), श्रुतिका एसएस साई (आंध्रप्रदेश), आरती (बिहार), सब-जूनियर वर्ग 16 केजी में रितिका राय (बिहार), मैत्री (झारखंड), 22 केजी में अदिति राज (बिहार) वैश्या (छत्तीसगढ़), 29 केजी यश्वी प्रिया (झारखंड), पायल पल्लवी (ओडिशा), आलिया (झारखंड), आर्या (झारखंड), 35 केजी में विदि खंडेलवाल (झारखंड), पी. निशिता (झारखंड), अर्पिता राय (बिहार), अस्मी नांदा (छत्तीसगढ़), जूनियर वर्ग 52 केजी में नेहाल सलात (छत्तीसगढ़), साक्षी (झारखंड), सावनी द्विवेदी (बिहार), वेदिका (बिहार), जूनियर वर्ग 68 केजी में श्रेया कुमारी (झारखंड), प्रिया कुमारी (झारखंड), दीक्षिता बरुआ (असम), मोनिका साहू (झारखंड), जूनियर वर्ग 46 केजी में दिशा पटेल (पश्चिम बंगाल), श्रेया मिश्रा (छत्तीसगढ़), श्रेया पुर्ति (झारखंड), अनिमा (झारखंड), 49 केजी में अनामिका (पश्चिम बंगाल), विद्या (झारखंड), साक्षी (झारखंड), दामिनीशी दीप (छत्तीसगढ़), कैडेट वर्ग के 47 केजी में माही शर्मा (झारखंड), निशा कुमारी (बिहार), पल्लवी (बिहार), 59 केजी में काकी (आंध्रप्रदेश), तन्वी वली (झारखंड), आराध्या गिरि (बिहार), तनिष्का आर्या (झारखंड) को पदक मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है