Bokaro News : पटना साहिब से निकली जागृति यात्रा बेरमो पहुंची
Bokaro News : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली जागृति यात्रा बेरमो पहुंची.
गांधीनगर, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली जागृति यात्रा गुरुवार को बेरमो पहुंची. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी बेरमो ओर से जारंगडीह गुरुद्वारा में इसका भव्य स्वागत किया गया. रथ में शीशे के अंदर पालकी पर गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया है और गुरु तेग बहादुर द्वारा करतारपुर के जंग में इस्तेमाल किये गये अस्त्र-शास्त्र की प्रदर्शनी भी रथ के अंदर लगी है. बेरमो के आठों गुरुद्वारा के संगत के अलावे काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यात्रा में शामिल जत्था का स्वागत किया. इसके बाद गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व गुरु ग्रंथ साहब का पाठ हुआ. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, कथारा जीएम संजय कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति सहित कई अतिथियों का गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि सिखों का इतिहास बहादुरी कर रहा है. धर्म गुरुओं ने धर्म की रक्षा करते हुए शहादत दी. इस अवसर पर आयोजित लंगर में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
23 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेगी जागृति यात्रा
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने बताया कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहब 350 साल शहीदी जागृति यात्रा तख्त श्री पटना साहिब से चल कर भारत के दस राज्यों से होकर पंजाब राज्य के सिख धर्म के जन्म स्थान आनंदपुर साहिब 23 नवंबर को पहुंचेगी. जागृति यात्रा बेरमो से बोकारो चास होते हुए धनबाद में रात्रि विश्राम करेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस, श्रमिक प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, रामेश्वर मंडल, दिगंबर महतो, गौतम राम, तख्त श्री पटना साहिब के सचिव इंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह, बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव मृतपाल सिंह, तरसेम सिंह, लाल सिंह, शरण सिंह राणा बख्शीश सिंह, मंजीत सिंह, धर्म सिंह, सुरजीत सिंह, सरदुल सिंह, लक्की सिंह, लोचन सिंह, गामा सिंह, परमजीत सिंह, हरपाल सिंह, लैना सिंह, जोगा सिंह, गुरपाल सिंह, बंटी सिंह, राणा सिंह, जसप्रीत सिंह, कमल सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह, सीता सिंह, अमरजीत सिंह, मीनी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
