Bokaro News : कोयला स्टॉक में लगी आग बुझाने का निर्देश
Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय ओएसडी ने कथारा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया.
सीसीएल मुख्यालय ओएसडी अनूप हंजूरा ने शनिवार को कथारा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. कथारा वाशरी में कोयला स्टॉक के समीप बनने वाली नयी वाशरी के बारे में सर्वे विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. स्टॉक में जमा कोयले को जल्द खपत करने और स्टॉक में लगी आग पर जल्द काबू करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे कथारा कोलियरी माइंस पहुंचे और पीओ व खान प्रबंधक से उत्पादन, उत्पादकता, डिस्पैच और मशीनों के स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने हर हाल में वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस पहुंचे और डिपार्टमेंटल व आउटसोर्स से हो रहे उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली. उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओ पीएंड पी अर्जुन प्रसाद, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, कथारा कोलियरी पीओ रंजीत कुमार, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ सेल्स विजय कुमार सहित कई अधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
