Bokaro News : कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश
Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय के ओएसडी अनूप हंजूरा ने ढोरी एरिया की परियोजनाओं का निरीक्षण किया.
सीसीएल मुख्यालय के ओएसडी अनूप हंजूरा ने शुक्रवार को ढोरी एरिया की एएडीओसीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यू प्वाइंट से खदानों का डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया. जीएम रंजय कुमार सिन्हा से उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी ली. साथ ही मैप के माध्यम से कोयला क्षेत्र की जानकारी ली. ओएसडी ने कहा कि अधिकारी पूरे मन के साथ कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाये. टीम वर्क के साथ लक्ष्य को पूरा करें. इस दौरान उन्होंने उत्पादन के लिए जरूरी संसाधनों का पूरा करने का आश्वासन दिया. बंद पिछरी और अंगवाली खदान को चालू करने को लेकर प्रक्रिया जारी है.
इको पार्क का भी किया निरीक्षण
ओएसडी ने कहा कि सीसीएल को जितना अधिक मुनाफा होगा, उतना ज्यादा लोगों के हित व क्षेत्र के विकास में खर्च किया जायेगा. उन्होंने शारदा कॉलोनी में बन रहे इको पार्क का अवलोकन किया. कहा कि सीसीएल की ओर से ढोरी एरिया में सबसे बड़ा इको पार्क बनाया जा रहा है. पार्क बनने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जीएम ने कहा कि एरिया में प्रतिदिन उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. एरिया लक्ष्य को प्राप्त करेगा. इको पार्क का 40 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चूका है. मौके पर एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओपीएंडपी आशीष अंचल, अनिरुद्ध रॉय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
