Bokaro News : मजदूर हित में कार्य करने का निर्देश
Bokaro News : आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष ने बेरमो कोयलांचल के तीनों एरिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बेरमो, आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवासीय कार्यालय में बेरमो कोयलांचल के तीनों एरिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यूनियन की मजबूती और मजदूरों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक एरिया में महाप्रबंधक से मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. उसके पहले रीजनल अध्यक्ष व सचिव हर क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं की सूची तैयार करें. निष्क्रिय पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे.
श्रमिक संवाद कार्यक्रम 20 को
कहा कि शाखा व क्षेत्रीय स्तर पर प्रत्येक माह बैठक करें. प्रत्येक तीन माह में प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जायेगा. 20 सितंबर को कथारा क्षेत्रीय स्तर पर श्रमिक संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार व रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले रोड व कॉलोनी की सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था प्रबंधन सुनिश्चित करें. बैठक में हरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, अजय कुमार सिंह, दिगंबर महतो, विल्सन फ्रांसिस, गणेश मल्लाह, कमलकांत सिंह, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
