Bokaro News : प्रखंड कार्यालय और सीएचसी का किया निरीक्षण

Bokaro News : बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने नावाडीह प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 12:26 AM

नावाडीह, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने शनिवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार और चिकित्सा प्रभारी डाॅ राकेश भारती को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन किया. कर्मचारियों से कार्य के दौरान हो रही परेशानियों से भी रूबरू हुए तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे बात करने का निर्देश दिया.

बेवजह लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े

कहा कि किसी भी कार्य में आम जनता को परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है. बेवजह लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. इसके बाद एसडीएम नावाडीह सीएचसी पहुंचे. कर्मचारियों ने भवन का ऊपरी हिस्सा अधूरा रहने ,अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था नहीं रहने, आवासीय भवन अधूरा रहने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया. दवाओं की नियमित आपूर्ति नहीं की भी जानकारी दी. इस पर एसडीएम ने उपायुक्त से निराकरण करने का भरोसा भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है