Bokaro News : पुनर्वासित गांव में बिजली पहुंचाने को लेकर पहल

Bokaro News : बोकारो थर्मल के पुनर्वासित गांव नया बस्ती में बिजली पहुंचाने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने पहल की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 11:02 PM

प्रभात खबर में छपी खबर पर फिर कार्रवाई हुई है. बोकारो थर्मल के पुनर्वासित गांव नया बस्ती में बिजली पहुंचाने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने पहल की है. गांव में सीसीएल का ट्रांसफार्मर जल जाने के कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने की खबर प्रभात खबर के सोमवार के अंक में प्रमुखता से छपी थी. इसके बाद डीवीसी मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को बीटीपीएस प्रबंधन हरकत में आया. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया के निर्देश पर अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम नया बस्ती में बिजली सप्लाई को लेकर सर्वे करने पहुंची. टीम में डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह, वरीय प्रबंधक संदीप भगत, प्रबंधक गुंजन कुमार, वरीय प्रबंधक सह सीएसआर प्रभारी मनीष कुमार चौधरी आदि शामिल थे.

मुख्यालय भेजी जायेगी सर्वे रिपोर्ट

सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, भाजपा नेता विश्वनाथ यादव, ग्रामीण रोशन लाल यादव, हरेराम यादव, महेंद्र यादव, के अंसारी, इस्माइल मियां, अफजल आदि से टीम ने मामले की जानकारी ली. पुनर्वास के 75 साल बाद भी नया बस्ती में डीवीसी की बिजली नहीं आने पर अफसोस जताया. टीम ने बोकारो थर्मल से नया बस्ती तक बिजली पहुंचाने के लिए पोल, केबल सहित अन्य सामग्री को लेकर इस्टीमेट का आकलन किया. डीजीएम विद्युत ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट कोलकाता मुख्यालय भेजी जायेगी. नया बस्ती में बिजली पहुंचाने को लेकर डीवीसी अध्यक्ष गंभीर हैं.दूसरी ओर सीसीएल के जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत और बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर कोई पहल नहीं की गयी .ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने दो दिनों की मोहलत और मांगी है. बिजली के नहीं रहने से परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है