Bokaro News : फुसरो शहर की समस्याओं से कराया अवगत
Bokaro News : युवा व्यवसायी संघ फुसरो का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के प्रशासक से मिला.
युवा व्यवसायी संघ फुसरो का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अध्यक्ष बैभव चौरसिया के नेतृत्व में फुसरो नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन से मिला. फुसरो शहर की ट्रैफिक और सफाई आदि की समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की. श्री चौरसिया ने कहा कि फुसरो शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. चौक-चौराहों में पुलिस जवानों को तैनात कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. कई चौक-चौराहों में स्ट्रीट लाइट मरम्मत नहीं होने के कारण काम नहीं कर रही है. वार्डों की कॉलोनियों में सफाई नहीं हो रही है. पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा ने कहा कि शहर में जगह-जगह नाले का स्लैब क्षतिग्रस्त है, उसे दुरुस्त कराया जाये.
चौक-चौराहों पर होगी जवानों की तैनाती
प्रशासक ने कहा कि शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए काम किया जा रहा है. ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती की जायेगी. फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दुकानदारों को दूसरी जगह बसाया जायेगा. राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी पहल की जा रही है. मौके पर कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
