Bokaro News : चंद्रपुरा प्लांट से जुड़ी हैं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यादें

Bokaro News : तीसरी यूनिट का उद्घाटन करने चंद्रपुरा आयी थीं इंदिरा गांधी

By MANOJ KUMAR | October 31, 2025 1:55 AM

Bokaro News : डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की यादें जुड़ी हुई हैं. सात जुलाई 1968 को इंदिरा गांधी इस यूनिट का उद्घाटन करने चंद्रपुरा आयी थीं. हवाई मार्ग से बोकारो आने के बाद रेल मार्ग से स्पेशल सैलून से चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया था. उन्हें देखने व सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. स्टेशन से आयोजन स्थल तक जाने के लिए कार की व्यवस्था की गयी थी. मगर लोगों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कार से जाने से मना कर दिया था. इसके बाद खुली जीप मंगायी गयी और उस पर वह सवार होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आयोजन स्थल पहुंचीं थीं. इस दौरान लोगों की कतारें किनारे खडी थी. डीवीसी गेस्ट हाउस के पास मैदान में कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाया गया था. यूनिट के उद्घाटन के बाद उनका भाषण शुरु हुआ तो बारिश होने लगी. हजारों लोगों ने बारिश में भींग कर इंदिरा गांधी का भाषण सुना. डीवीसी की ओर से आम लोगों के लिए पंडाल नही बनाया गया था. इंदिरा गांधी को यह ठीक नहीं लगा और उन्होंने नाराजगी भी जतायी थी. मालूम हो कि इस तीन नंबर यूनिट को दो साल पहले रिटायर घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा इंदिरा गांधी तीन अक्टूबर 1972 को बतौर प्रधानमंत्री बोकारो आयी थी. यहां उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की एक नंबर यूनिट के अलावा ब्लास्ट फर्नेस का उद्घाटन किया था. साथ ही एक महत्ती जनसभा को भी संबोधित किया था. गांधी परिवार के कई लोग आ चुके हैं बेरमो : पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जहां बेरमो व बोकारो आयीं, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गिरिडीह आये थे. इसके अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्ष 2005 में बेरमो के ढोरी मैदान में कांग्रेस व इंटक नेता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आयी थी. जबकि वर्ष 2009 के विस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बेरमो के करगली फुटबॉल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है