Bokaro News : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Bokaro News : अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:19 PM

अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. कहा कि विभाग व एजेंसी द्वारा पांच महीने से मानदेय का भुगतान रोक रखा है. हर माह वेतन भुगतान समय पर किया जाये और पीएफ व इएसआइ काटा जाये. जीएनएम गीता कुमारी ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी के समक्ष कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. आउटसोर्स एजेंसी राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हमेशा मानदेय भुगतान में विलंब किया जाता है. अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्मियों की मांगें जायज हैं. सीएस उनकी मांगों को जल्द पूरा करें. हड़ताल में राजेंद्र रजक, आशुतोष कुमार, शाहजहां अंसारी, प्रेम कुमार, कपिलदेव कुमार, सदाब आलम, मजहर इमाम, धनेश्वर दास, धनेश्वर महतो, दीपक कुमार तुरी, राजन महतो, सुनील मांझी, अरुण कुमार, श्याम कुमार, कुश कुमार, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, सनोति सोरेन, उर्मिला कुमारी, निर्मला कुमारी, नशीमा बानु आदि शामिल हैं.

सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे

बेरमो सीएचसी जरीडीह बाजार के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार तीसरे दिन जारी रही. अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है. अब स्थानीय सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे. मौके पर पीतांबर महतो, रवि कुमार रविदास, भोला दास, अजय कुमार महली, रूपलाल कुमार महतो, राकेश प्रसाद गुप्ता, सोहन रविदास, नरेश रजक, महिमा पॉल, अंजू कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, शकुंतला देवी, मदन कुमार महतो, बबनी कुमारी, अनुरा टेटे, राहुल रविदास, प्रवीण कुमार, रविंद्र यादव, नंदलाल साव, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है