Bokaro News : ढेंढे में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 11:24 PM

गोमिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया पार्वती देवी और गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने किया. मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. डॉ मुखी ने स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिदिन केंद्र खोलने का निर्देश दिया और कहा कि ध्यान रखें कि यहां आने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटे. मौके पर प्रखंड फैसिलिटी हेल्थ मैनेजर रविकांत पटेल, प्रखंड लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, एएनएम नमिता कुमारी, तौफीक आलम, सुजीत कुमार, सहिया गुड़िया देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है