Bokaro News : बोकारो में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए उठाये जा रहे ठोस कदम : श्वेता

Bokaro News : ग्रामीण क्षेत्रों में 12 सौ से अधिक बदले गये बिजली के पोल

By MANOJ KUMAR | May 5, 2025 12:43 AM

Bokaro News : बोकारो विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, वितरण व विद्युत संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित कार्य तेजी से हो रहे हैं. विधायक श्वेता सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है लंबे समय से बोकारो विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे गांव हैं, जहां संरचना विकास की अत्यधिक आवश्यकता है. श्रीमती सिंह ने बताया : विधायक बनने के बाद बोकारो विधानसभा में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य शुरू किया. अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 1200 से अधिक विद्युत के खंभे स्थापित किये जा चुके हैं. साथ ही विद्युत कनेक्शन का कार्य भी जारी है. 6000 से अधिक विद्युत खंभे लगाये जा रहे हैं. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा : जिन गांवों में विद्युत का लोड अधिक है, वहां की टीडीआर के तहत अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाये् जा रहे हैं. साथ ही बारी को-ऑपरेटिव पावर सबस्टेशन में 33000 वोल्ट का ओवर हेड केबल का अतिरिक्त लाइन का कार्य चल रहा है. इसके पूरा होते ही भारत एकता फीडर, सिवनडीह, डुमरो क्षेत्र में निर्बाध विद्युतापूर्ति होगी. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा : हमारा लक्ष्य विधानसभा के अंतिम गांव तक निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है