Bokaro News : अवैध कोयला लदी स्कूटर जब्त

Bokaro News : सीआइएसएफ ने पांच सौ किलो अवैध कोयला लदी बिना नंबर वाली स्कूटर जब्त की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 12, 2025 11:32 PM

भंडारीदह, सीआइएसएफ ने शुक्रवार को भंडारीदह रेलवे साइडिंग के समीप छापामारी कर पांच सौ किलो अवैध कोयला लदी बिना नंबर वाली स्कूटर जब्त किया और चंद्रपुरा थाना को सौंप दिया. इसके अलावा 1.345 टन अवैध कोयला भी बरामद किया. छापेमारी में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, उप निरीक्षक एचके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार व जवान शामिल थे.

साड़म में मिली लावारिस बाइक

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म कब्रिस्तान के निकट झाड़ी में शुक्रवार की सुबह एक लावारिस बाइक (JH- 01FJ 6788) मिली. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद उप मुखिया पंकज कुमार जैन ने गोमिया थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि जांच के बाद पता चला है कि बाइक रांची की है तथा बाइक के मालिक को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है