Bokaro News : इग्नू अध्ययन केंद्र विद्यार्थियों के लिए वरदान : डॉ शुभाकांत
Bokaro News : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर में एकेडमिक काउंसेलर ओरिएंटेशन
Bokaro News : बोकारो. बोकारो स्टील सिटी कालेज प्रांगण में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर (32047) में रविवार को एकेडमिक काउंसलर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि इग्नू रांची के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ शुभाकांत मोहंती, बोकारो कॉलेज की प्राचार्या सह इग्नू समन्वयक डॉ माधुरी कुमारी, एकेडमिक काउंसलर डॉ भगवान पाठक, डॉ पीएल वर्णवाल, असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर प्रो मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ मोहंती ने कहा : विद्यार्थियों के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र एक वरदान है. इसका शत-प्रतिशत लाभ उठायें. विद्यार्थियों को जागरूक भी करें. इग्नू के माध्यम से शिक्षा हासिल करना कठिन नहीं, काफी सरल है. डॉ मोहंती ने इग्नू में नामांकन से सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक की सारी प्रक्रियाएं भी बतायीं. डॉ माधुरी ने कहा : इग्नू कोर्स पूरा करने के दौरान हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. विद्यार्थी अपनी समस्याओं को समय पर साझा करें. डॉ पाठक व डॉ वर्णमाल ने विद्यार्थियों के समक्ष असाइनमेंट को लेकर आनेवाली समस्याओं के साथ समाधान की जानकारी दी. प्रो मनोज ने कहा : अध्ययन केंद्र में आनेवाले विद्यार्थी समस्याओं के समाधान के लिए कभी भी संपर्क कर सकते हैं. ओपन प्रश्नोत्तरी सत्र में प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की गयी. संचालन असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अंजली ने किया. मौके पर इग्नू स्टडी सेंटर के राजू कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, दीपक कुमार, समरेश कुमार सहित 28 एकेडमिक काउंसलर व 155 विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
