Bokaro News : काम के प्रति जुनून से देव प्रसाद खां ने बनायी पहचान

Bokaro News : बोकारो थर्मल में वरीय प्रबंधक मैकेनिकल सह कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां ने काम के प्रति जुनून से अलग पहचान बनायी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 10:31 PM

संजय मिश्रा, बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में वरीय प्रबंधक मैकेनिकल सह कंस्ट्रक्शन के हेड पर पदस्थापित देव प्रसाद खां ने बोकारो थर्मल पावर प्लांट मेंं पदस्थापना के बाद से विगत चार वर्षो में तीन अधूरी प्रोजेक्टों को पूरा किया है. काम के प्रति जुनून से उनकी अलग पहचान बनी है. तीन प्रोजेक्टों को पूरा करने के एवज में स्थानीय स्तर पर डीवीसी के दो एचओपी आनंद मोहन प्रसाद एवं सुशील कुमार अरजरिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर किया है.

मई 2021 में बोकारो थर्मल में हुआ तबादला

पश्चिम बंगाल के मूलत: बांकुड़ा के रहनेवाले देव प्रसाद खां की स्कूली शिक्षा दीक्षा बांकुड़ा से हुई. बाद में उन्होंने एनआइटी दुर्गापुर से मैकनिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा कर वर्ष 2007 के 16 अप्रैल को डीवीसी के मेजिया थर्मल में बतौर जीइटी पदभार ग्रहण किया. 14 वर्षों के बाद उनका तबादला मई 2021 में बोकारो थर्मल हुआ. बोकारो थर्मल में प्रदूषण को लेकर कोयला से सल्फर को हटाने को लेकर और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एफजीडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है,और कार्य में विलंब के कारण केंद्र सरकार का दवाब भी पड़ रहा था. अभियंता देव प्रसाद खां ने एफजीडी के निर्माण कार्य को कार्यरत कंपनी टेक्नो के साथ मिलकर तथा स्थानीय एचओपी के निर्देश पर कार्य को जून 2024 में पूरा कर कमिशनिंग करवाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया. वरीय प्रबंधक का कहना है एचओपी के निर्देश पर सभी के सहयोग से कार्य को पूरा किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है