Bokaro News : मेजबान बीएंडके ने रजरप्पा को 92 रनों से हराया

Bokaro News : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय नौ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को संडे बाजार फुटबॉल मैदान में दो मैच हुए.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 10, 2025 11:51 PM

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय नौ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को संडे बाजार फुटबॉल मैदान में दो मैच हुए. पहले मैच में मेजबान बीएंडके एरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 221 रन बनाये. डीएस राणा ने 45 गेंदों में 73 रन, जीशान ने 49 रन, सुशील कुमार सिंह ने 33 रन तथा कविश कुमार ने 30 रन बनाये. जवाब में रजरप्पा के टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना प मैन ऑफ द मैच जीशान रहे, जिन्होंने 49 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया. दूसरे मैच में मगध आम्रपाली और हजारीबाग का मुकाबला हुआ. मगध आम्रपाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 95 रन बनाये. आनंद ने सर्वाधिक 21 रन बनाये. जवाब में हजारीबाग की टीम ने 12 ओवरों में 99 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम के लिए गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 61 रन बनाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एरिया के एफएम प्रशांत प्रियदर्शी ने दिया.

करगली में भी हुआ एक मैच

इधर, बीबीएम फुटबॉल ग्राउंड करगली में सीआरएस और एनके एरिया के बीच मैच हुआ. सीआरएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 77 रन बनाये. जवाब में एनके एरिया ने नौ ओवरों में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिये. मैन ऑफ द मैच श्रीचंद रहे. उन्होंने 39 रन बनाये और तीन विकेट झटके. बीएंडके एरिया के एसओपी विनय रंजन टुडू एवं कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने विजेता टीम को शील्ड सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है