Bokaro News : बोकारो थर्मल में हिंदी पखवाड़ा शुरू

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के तकनीकी भवन के सभागार में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन हुआ और राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 8, 2025 11:30 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के तकनीकी भवन के सभागार में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन हुआ और राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (विद्युत) राजेश विश्वास, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) काली चरण शर्मा, उप महाप्रबंधक (यां) नरेश एम मुरस्कर, सौविक धारा, अखिलेंदु सिंह, रजत सुब्रत डे, प्रबंधक एचआर डॉ संज्ञा दास, सहायक नियंत्रक (यां) दीनानाथ शर्मा और कार्यशाला के मुख्य संकाय सदस्य नवीन कुमार प्रजापति ने किया.

राजभाषा का संवर्धन हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी

प्रबंधक एचआर डॉ संज्ञा दास ने परियोजना में चल रहे राजभाषा के प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ महाप्रबंधक ओएंडएम व महाप्रबंधक (विद्युत) ने कहा कि राजभाषा का संवर्धन हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है. कार्यशाला के संकाय सदस्य डीवीसी के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) कोलकाता ने कार्यशाला के विषय राजभाषा के संवर्धन में तिमाही प्रतिवेदन के महत्व व उसका प्रायोगिक अभ्यास पर चर्चा की. कहा कि राजभाषा तिमाही प्रतिवेदन किसी भी परियोजना में राजभाषा संबंधी नीति नियमों के कार्यान्वयन का स्कोर कार्ड होता है. मौके पर मो तिताबुर रहमान, प्रशांत कुमार, भावेश के क्षत्रि, संदीप भगत, मनीष कुमार चौधरी, शशि शेखर, राहुल सिंह, सुशील कुमार, मो मोहबुबुल हक, राहुल सिंह, प्रबंधक (वि) गुंजन कुमार, सहायक प्रबंधक (संरक्षा) अशोक कुमार चौबे, कार्यपालक स्टीफन राजन, कार्यालय अधीक्षक सूरज कुमार तिवारी, मो शकील अहमद, सहायक नियंत्रक (यां) सत्यजीत कुमार सिन्हा, कमल कृष्ण भारती, जितेंद्र कुमार रजक, कनिष्ठ अभियंता संरक्षा धर्मेंद्र कुमार, केरल टुडू, वेणुधर बेहरा, शशि भूषण प्रसाद, मो शाहिद इकराम, जयंत कुमार मुर्मू, भैरव महतो, रवि कुमार चक्रवर्ती, अरघा बसु, अरुण कुमार, एचएम रंजन कुमार मिश्र, शिक्षक खेदन रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है