Bokaro News : छह माह से नहीं मिला मानदेय, हड़ताल पर उतरे

Bokaro News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों को छह माह से मानदेय नहीं मिला है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 8, 2025 11:05 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. कहा कि हमलोग आउटसोर्स कंपनी राइडर सिक्युरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रांची के अधीन कार्यरत हैं.

नहीं हो रही इपीएफ व इएसआइ की कटौती

कर्मियों ने कहा कि कंपनी द्वारा छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. सात साल से इपीएफ व इएसआइ की कटौती नहीं की गयी है. मौके पर मो इम्तियाज आलम, हीरालाल रवानी, महेश महतो, नीतीश कुमार, सुरेश कुमार, रीना कुमारी, पुनीता कुमारी, सुजीत कुमार, दिलीप राम, उमा खलखो, प्रेमसागर प्रसाद, खुशबू कुमारी, राखी कुमारी, लक्ष्मी देवी, विक्की कुमार, युगेश प्रसाद आदि थे. इधर, केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की मांगों की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है