डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

Gomia News: डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. युवक की पहचान बोकारो जिले के ललपनिया के केरी गांव निवासी के रूप में हुई है.

By Mithilesh Jha | March 1, 2025 3:22 PM

Gomia News: बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. शव डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के पास एक पेड़ से झूलता पाया गया. डुमरी बिहार के स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को पेड़ से उतारा. युवक की जेब से मोबाइल एवं एटीएम कार्ड मिले हैं. एटीएम कार्ड पर उसका नाम सूरज बेसरा लिखा है. मोबाइल और एटीएम की जांच से पुलिस को पता चला कि युवक ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. युवक सरना फुटबॉल क्लब सनईगढ़ा की जर्सी पहने था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें

OBC Survey: झारखंड के 30 निकायों का ओबीसी सर्वेक्षण पूरा, इन्होंने एक भी नगर निकाय में नहीं पूरा किया सर्वेक्षण

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए कब से किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा?