Bokaro News : परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने वाले शिक्षकों की सूची दें : डीइओ
Bokaro News : प्लस टू उच्च विद्यालय, पाथुरिया, जरीडीह का मामला
Bokaro News : जिला शिक्षा पदाधिकारी, बोकारो जगरनाथ लोहरा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक-सह-केंद्रीधीक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय, पाथुरिया, जरीडीह को पत्र लिखा है. पत्र में डीइओ ने जैक बोर्ड की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा केंद्र में कुल 12 शिक्षकों के द्वारा मोबाइल रखने वाले की सूची को उपलब्ध करने का निर्देश दिया है. पत्र में डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त रवि कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक, जरीडीह-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, पाथुरिया द्वारा दूरभाष पर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया गया है कि बीते 25 फरवरी को द्वितीय पाली में संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रतिनियुक्त कुछ शिक्षकों के पास मोबाइल पाया गया. मना करने के बावजूद 28 फरवरी को भी द्वितीय पाली में संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रतिनियुक्त 12 शिक्षकों के पास मोबाइल पाया गया. जबकि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए उपायुक्त, बोकारो के द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था, जिसमें परीक्षा में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मोबाइल नहीं रखने का भी निदेश दिया गया था. इसके बावजूद परीक्षा में प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा मोबाइल रखना अत्यंत ही गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि 25 व 28 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
