profilePicture

Bokaro News : जायका के समीप से कूड़ें-कचरे को 24 घंटे के अंदर साफ करायें

Bokaro News : डीसी ने प्रबंधन को दिया निर्देश, नहीं तो लगेगा आर्थिक जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 1:04 AM
an image

Bokaro News : समाहरणालय बोकारो के समीप पर्यटन विभाग द्वारा आवंटित भवन में जायका हैपनिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है. प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा जायका हैपिनिंग से निकलने वाले कूड़े-कचरे, पानी, शराब की बोतलें, रैपर्स, फल-फूल आदि के अवशिष्ट पदार्थों को समाहरणालय परिसर के आस-पास फेंका या जलाया जा रहा है. खाने-पीने की वस्तुओं को फेंके जाने की स्थिति में रेस्टोरेंट के बाहर रखे हुए कूड़ेदान में फेंके गये अवशिष्ट पदार्थों को खाने के लिए गाय-भैंस आदि जानवर भटकते रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है. अवशिष्ट पदार्थों के दुर्गंध से समाहरणालय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ ही आमजनों को भी परेशानी होती है. डीसी विजया जाधव ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर समाहरणालय परिसर के आस-पास तथा अन्य स्थानों पर रेस्टोरेंट द्वारा फेंके गये कूड़े-कचड़े को साफ करायें, अन्यथा पर्यावरण को प्रदूषित करने एवं सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर आमजनों को परेशान करने के आरोप में प्रबंधन के विरुद्ध पांच हजार का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version