Bokaro News : गांधीनगर थाने का जमादार घूस लेते पकड़ाया
Bokaro News : गांधीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद को धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा.
गांधीनगर. गांधीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद को धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. जरीडीह बाजार के ऊपर बाजार निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र अनुराग गुप्ता ने एसीबी से एएसआइ की शिकायत की थी. गुप्ता ने कहा था कि 10 फरवरी को टुपकाडीह के रहनेवाले इंतखाब अंसारी ने चार नंबर पेट्रोल पंप के पास पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. इसमें कुरपनिया के विशाल व सागर को आरोपी बनाया गया है. गांधीनगर थाना के एएसआइ अजय प्रसाद ने केस में अनुराग गुप्ता का भी नाम डालने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी पुलिस अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. अनुराग गुप्ता मंगलवार की शाम एएसआइ के संडे बाजार स्थित आवास गया और उसे पैसे दिये. उसी समय बाहर मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. एएसआइ से पूछताछ करने के बाद एसीबी ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और उसे लेकर धनबाद निकल गयी. आरोपी अजय प्रसाद इससे पूर्व बोकारो जिले के हरला थाना में पदस्थापित थे और दो माह पूर्व ही स्थानांतरित होकर गांधीनगर थाना आये थे. इससे पूर्व बेरमो थाना में भी लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
