Bokaro News : 12वीं कॉमर्स में फुसरो का अध्ययन जिला में थर्ड
Bokaro News : फुसरो के अध्ययन मित्तल ने सीबीएसइ 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला में तृतीय और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया.
फुसरो, फुसरो निवासी पंकज मित्तल के पुत्र अध्ययन मित्तल ने सीबीएसइ 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला में तृतीय और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया. बुधवार को मारवाड़ी समाज के लोगों ने उसे सम्मानित किया. रोहित मित्तल व टिंकू मित्तल ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षाओं में समाज के कई छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता प्राप्त की है. अध्ययन ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व माता-पिता के सहयोग से यह सफलता मिली. वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आगे की पढ़ाई करना चाहता है. सीए की पढ़ाई भी करना है. मौके पर दिलीप मित्तल, सरिता मित्तल, कविता मित्तल, पंकज मित्तल, भावना मित्तल, रोहित मित्तल, छीतरमल बंसल, कृष्ण कुमार चांडक, चिरंजी लाल अग्रवाल आदि थे.
संत पॉल मॉडर्न स्कूल के सभी सफल
बोकारो थर्मल. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉडर्न स्कूल के सभी विद्यार्थी सफल रहे. वैभव राज सिंह 90 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे. कुमारी ईशिका ने 86.4, साजिया मुमताज ने 85.8, कुलश्रेष्ठ चौधरी ने 85.4, नितिन कुमार ने 85.2, अदिति राज ने 84 और आर्यन प्रियदर्शी ने 81 फीसदी अंक प्राप्त किया. प्राचार्य स्वाति प्रियंका, को ऑर्डिनेटर कुमार अनिश तथा स्कूल सोसाइटी के इ तिवारी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी.
सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बोकारो थर्मल स्थित वेटगे पब्लिक स्कूल के टॉपर आकाश कुमार यादव (83.8 फीसदी) रहे. श्रेया आनंद (76.4) दूसरे स्थान पर श्रेश आनंद रही. 10वीं की परीक्षा में स्कूल के सभी सफल रहे. श्रेया कुमारी 87.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. एंजेल कुमारी को 85 व भूमि कुमारी को 82.2 फीसदी अंक मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
