दलालों के चंगुल में फंसने से बचे साड़म के चार बच्चे

दलालों के चंगुल में फंसने से बचे साड़म के चार बच्चे

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:28 PM

तेनुघाट. साड़म पूर्वी पंचायत के करमाटांड़ गांव के चार नाबालिग बच्चे ऑनलाइन गेम के चक्कर में दलालों के चंगुल में फंसने से बच गये. सोमवार को चारों बच्चे गांव से अचानक गुम हो गये. शाम तक नहीं लौटे तो परिजन ढूंढने निकले. बच्चे नहीं मिले तो परिजन तेनुघाट ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने करमाटांड़ गांव पहुंच कर छानबीन की. इसके बाद बच्चों का फोटो जीआरपी बोकारो और कई जगह सकुर्लेट कराया. इसके बाद कोलकाता में जीआरपी ने चारों बच्चों को इधर-उधर घूमता हुआ देखा तो पकड़ लिया और इसकी जानकारी तेनुघाट ओपी प्रभारी को दी. इसके बाद गांव के समाजसेवी अनिल यादव और परिजन कोलकाता जाकर बच्चों को घर वापस लेकर आये. पता चला कि चारों बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल के एक दलाल के संपर्क में आ गये. दलाल उन बच्चों को अच्छी नौकरी, मोटी सैलेरी और रहने के लिए मकान देने का वादा कर कोलकाता बुलाया. बच्चे उसके झांसे में आकर सोमवार को तेनुघाट में जमा हुए और नहर में नहाया. इसके बाद बोकारो से धनबाद-निरसा के रास्ते कोलकाता पहुंच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version