Bokaro News : चार गांवों में रखी गयी मांझी हाऊस निर्माण की आधारशिला

Bokaro News : सांस्कृतिक संरक्षण के साथ सामुदायिक गतिविधियों के लिए मांझी हाऊस एक सुदृढ़ मंच : बबीता

By MANOJ KUMAR | November 21, 2025 12:24 AM

Bokaro News : महुआटांड़. सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टीकाहारा के हरलाडीह, रोहिडीह व चोरगांवा तथा ललपनिया के खीराबेड़ा में मांझी हाऊस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से स्वीकृत इन मांझी हाऊस का निर्माण होगा. मौके पर मंत्री श्री प्रसाद की पत्नी व पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि मांझी हाउस का निर्माण न केवल सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि इससे ग्रामीणों को सामुदायिक गतिविधियों और पारंपरिक आयोजनों के लिए एक सुदृढ़ मंच भी प्राप्त होगा. कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया. मौके पर मुखिया हेमंती देवी, पूर्व मुखिया बबुली सोरेन, पंसस मदन महतो, सुंदरलाल हांसदा, जगरनाथ मरांडी, शनिचरवा टुडू, मनोज महतो, विजय, नरेश साव सहित दर्जनों लोग थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है