Bokaro News : तीन जगहों पर मांझी हाऊस निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

Bokaro News : सामुदायिक गतिविधियों के लिए मांझी हाऊस एक सुदृढ़ मंच : बबीता

By MANOJ KUMAR | November 25, 2025 1:02 AM

Bokaro News : प्रतिनिधि, महुआटांड़ . गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने सोमवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआटांड़ के गांगपुर के कुईकोचा, बड़कीपुन्नू के फ़ुटकाडीह व तुलबुल के हरदियामो में मांझी हाऊस निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से स्वीकृत इन मांझी हाऊस का निर्माण होगा. पूर्व विधायक ने कहा कि मांझी हाउस का निर्माण न केवल सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि इससे ग्रामीणों को सामुदायिक गतिविधियों और पारंपरिक आयोजनों के लिए एक सुदृढ़ मंच भी प्राप्त होगा. कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है. जनता की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान को पूरी तत्परता के साथ मंत्री श्री प्रसाद जुटे रहते हैं. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, मुखिया सीता देवी, मुखिया ममता देवी, पंसस मदन महतो, निमाय सिंह, कैलाश महतो व अन्य सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है