Bokaro News : नावाडीह बरनवाल महिला समिति का गठन
Bokaro News : नावाडीह में बरनवाल समाज की महिलाओं की बैठक कुसुम बरनवाल के आवास में मुखिया किरण देवी की अध्यक्षता में हुई.
नावाडीह, नावाडीह में बरनवाल समाज की महिलाओं की बैठक कुसुम बरनवाल के आवास में मुखिया किरण देवी की अध्यक्षता में हुई. महाराज अहिबरन की पूजा के बाद नावाडीह बरनवाल महिला समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष कुसुम बरनवाल, सचिव रेखा बरनवाल, महासचिव रेणु बरनवाल, कोषाध्यक्ष रुपा बरनवाल और कार्यकारिणी सदस्य किरण बरनवाल, आशा देवी, विद्या देवी, नीतू बरनवाल, सिम्मी बरनवाल आदि चुनी गयीं. मुखिया ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में बुलंदी छू रही हैं. महिलाओं को अब घर के कामकाज के अलावा में अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है. नवमनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. इस अवसर पर अनिता देवी, दिव्या देवी, उषा किरण, रुही बरनवाल, रश्मि रानी, किरण देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
