नामांकन के लिए अभ्यर्थी सहित पांच लोगों को मिलेगी इंट्री

गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना का होगा प्रकाशन

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 11:22 PM

बोकारो. गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन होगा. इसके बाद अभ्यर्थी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन के लिए अभ्यर्थी के अलावा सिर्फ चार लोगों को ही नामांकन कार्यालय में इंट्री मिलेगी. इस संबंध में बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया यादव ने दिशा-निर्देश दिया है. जिला में नाम निर्देशन की प्रक्रिया को सुगम संपादन के लिए नाम निदेशन कोषांग की तैयारी का डीसी ने जायजा लिया है.

चेक लिस्ट कर लें तैयार :

श्रीमती विजया जाधव ने रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी व उनके साथ आने वाले प्रस्तावक को बैठने सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से संपन्न हो, इसके लिए पूर्व से ही चेक लिस्ट तैयार की जायेगी. उनके अनुसार कक्ष की व्यवस्था तैयार रखें. नामांकन अवधि में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय कक्ष के अंदर आने की अनुमति होगी.

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी

चंदनकियारी. लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली साथ ही प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनकियारी बाजार के बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की अगुवाई में सुबह में प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी विद्यालय से शुरू होकर अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान बच्चों द्वारा लोगों से पहले मतदान फिर जलपान, वोट देना हैं, मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना हैं, समेत कई नारे लगाए. मौके पर संजय कुमार भगत, बीएलओ उषा कुमारी समेत अन्य लोग थे. वहीं चंदनकियारी प्रखंड के सभी पंचायतों एवं बूथ क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रखंड स्तर के सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहिया, जेएसएलपीएस के महिला समूह के सदस्यों के द्वारा सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में मोमबत्ती जलाकर मतदान करने के लिए आग्रह किया. आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका, सहायिका समेत पोषक क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version