Bokaro News : स्कूल की रसोई से पांच बोरा चावल चोरी

Bokaro News : मध्य विद्यालय ढोरी के रसोई घर से पांच बोरा चावल की चोरी हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 8, 2025 11:09 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय ढोरी के रसोई घर का ताला तोड़ कर चोर रविवार की रात को मध्याह्न भोजन के लिए रखे गये पांच बोरा चावल ले गये. सोमवार को घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना के सब इंस्पेक्टर शाहिद अंसारी विद्यालय पहुंचे और प्रभारी प्रधानाचार्य व शिक्षकों से जानकारी ली.

सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर

पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो दो संदिग्ध लोग दिखे. इसमें से एक युवक सिर पर बोरा लेकर चल रहा है. दूसरा युवक साथ जा रहा है. प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार की सुबह विद्यालय आये तो रसोई घर का ताला टूटा हुआ पाया. इससे पूर्व भी विद्यालय में कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, परवेज अख्तर सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है