Bokaro News : झुमरा पहाड़ क्षेत्र के जंगल में लगी आग

Bokaro News : तेनुघाट वन क्षेत्र के झुमरा पहाड़, जमनीजरा और सरैयापानी के जंगल में बुधवार को आग लग गयी. आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेते हुए घने जंगल की ओर बढ़ रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 12, 2025 11:48 PM

ललपनिया. तेनुघाट वन क्षेत्र के झुमरा पहाड़, जमनीजरा और सरैयापानी के जंगल में बुधवार को आग लग गयी. आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेते हुए घने जंगल की ओर बढ़ रही है. समय पर आग नहीं बुझायी गयी तो पूरे झुमरा पहाड़ चपेट आ जायेगा. जमनीजरा गांव के विश्वनाथ महतो, मेघलाल महतो, अनिल कुमार, कामेश्वर सुजीत कुमार, अजय, प्रमोद, छत्रु, टेकलाल, टिकेश्वर, विकास समेत कई युवक जंगल में लगी आग को बुझाने में लगे हैं. उनका कहना है कि हम लोग बकरी पालन करते हैं और घर में मवेशी भी हैं. जंगल में आग लग जाने से चारा खत्म हो जायेगा. साथ ही कीमती पेड़ और जंगली बांस को भी नुकसान हो रहा है. वन कर्मियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए पहल की जायेगी. ज्ञात हो एक सप्ताह पूर्व भी झुमरा पहाड़ क्षेत्र में आग लगी थी, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है