Bokaro News : चतरोचट्टी के नरकंडी गांव में खलिहान में लगी आग

Bokaro News : खलिहान में रखा हुआ धान जलकर बर्बाद

By MANOJ KUMAR | November 28, 2025 1:03 AM

Bokaro News : गोमिया. गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के नरकंडी गांव में बुधवार को अचानक खलिहान में आग लगने से धान एवं पुआल जल कर राख हो गया. आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोगों ने बाल्टी एवं अन्य चीजों से पानी लाकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि रेवा महतो और प्रयाग महतो के पुआल और सुखारी महतो एवं रामचंद्र महतो के खलिहान में धान रखा हुआ था, जिसमें से अचानक आग लगने से खलिहान में रखा हुआ धान जलकर बर्बाद हो गया. आग के लपटों के साथ उठी चिंगारी से बगल के खलिहान में रखे पुआल में भी आग लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता, तो शायद आस-पास के खेतों में लगी धान की फसल भी जल जाती. भुक्तभोगी किसान ने सीओ से मुआवजे की मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है