Bokaro News : ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर अनशन
Bokaro News : तारमी पंचायत के ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर पंसस ने ग्रामीणों के साथ अनशन किया.
फुसरो नगर, तारमी पंचायत के ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर तारमी के पंचायत समिति सदस्य रवींद्र गिरि ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ सीसीएल एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना कार्यालय के समीप आमरण अनशन शुरू किया. स्थानीय प्रबंधन द्वारा देर शाम हेठबेड़ा गांव में 15 दिनों के अंदर कार्यादेश देकर पानी की व्यवस्था कराने सहित अन्य मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्राचार करने, दूषित जल प्रवाह को रोकने की बात लिखित रूप से कही गयी. इसके बाद क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह, परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम ने आंदोलनकारियों को नारियल पानी पिला कर अनशन तुड़वाया. अधिकारियों ने अन्य कुछ मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही.
श्री गिरि ने कहा कि मांगों को लेकर पूर्व में स्थानीय प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी. लेकिन वार्ता में लिये गये निर्णयों का पूरा नहीं किया गया. खनन प्रभावित क्षेत्र के गांवों में प्रबंधन द्वारा समुचित विकास कार्य नहीं किया जाता है. मौके पर झामुमो नेता प्रदीप महतो, पंसस राजेन्द्र महतो, प्रदीप गिरि, पप्पू कुमार, सिकंदर गिरि, किशोर गिरि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.ये हैं अन्य मांगें
विस्थापित गांव तारमी, हेठबेड़ा, ऊपरबंधा, फुलवारी, गुंजरडीह आदि में बिजली व पानी की समस्या का निदान, राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार परियोजना के ठेका कार्यों में 75 फीसदी रोजगार विस्थापित व स्थानीय युवाओं मिले, विस्थापित परिवारों को जलावन के लिए कोयला मिलेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
