Bokaro News : तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई
Bokaro News : सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी.
फुसरो, सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में शुक्रवार को तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. इसमें बच्चू प्रसाद, महेश प्रसाद विश्वकर्मा व जतन चंद्र दास शामिल हैं. समारोह में इन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया. सीएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ रोहित शर्मा व डॉ पुनीत गुप्ता ने कहा कि तीनों सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी की सेवा अनुशासन के साथ पूरी की है. इनके अच्छे समन्वय के कारण सभी विभागीय योजनाएं सफल रहीं. मौके पर डॉ नीतीश कुमार, डॉ श्वेता शरण, डॉ शैलेया, डॉ राहुल रंजन, डॉ अनिरुद्ध डॉन, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ रूखसाना तबसुम, डॉ अंकित गौरव सहित अजय कुमार झा, रमेश कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल कुमार झा, अशरफ हुसैन, गौतम लोहार, विश्वजीत कुमार, केशव महतो, उमाशंकर महतो, विकास सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
