Bokaro News : स्थानांतरित पीओ को दी गयी विदाई
Bokaro News : इसीएल में स्थानांतरित कथारा कोलियरी के पीओ शंभू कुमार झा को विदाई दी गयी.
कथारा. इसीएल में स्थानांतरित किये गये सीसीएल कथारा कोलियरी के पीओ शंभू कुमार झा को शनिवार को पीओ कार्यालय स्थित सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया और उपहार दिये. खान प्रबंधक सह प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि श्री झा से हम अधिकारियों को काफी कुछ सीखने को मिला.
जीएम के पद पर हुई है पदोन्नति
मालूम हो कि श्री झा ने 27 मई 2025 को पीओ के पद पर योगदान दिया था और कुछ ही माह में जीएम के पद पर उनकी पदोन्नति हुई है. समारोह में कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, पीइ आकाश कुमार, अभियंता अभिराज कुमार, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार दिवाकर, सेल्स प्रबंधक डीके रजक, फैयाज खान, निजी सहायक आरएस मिश्रा, कल्याणी देवी संतोष नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
